किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु पूर्व अध्यक्ष रुकैया बेगम की अगुआई में जिला परिषद सदस्यो ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौप कर बैठक बुलाने की मांग की है ।मालूम हो की जिला परिषद के 11 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया है।मालूम हो की जिला परिषद सदस्य सर्वप्रथम जिला परिषद कार्यालय पहुंचे जहा सदस्यों के द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारी को आवेदन सौंपा गया तत्पश्चात सभी लोग जिला पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उनके कार्यालय में आवेदन दिया गया।
जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी पर सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में अध्यक्ष पर बीते दो वर्ष के कार्यकाल मे प्रायः कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण कार्य का निष्पादन समय पर नहीं हो पाने ,मनरेगा योजना में धांधली,रिश्वत खोरी को बढ़ावा देने,विकास निधि का वितरण सही ढंग से नहीं करने , पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने के साथ साथ विचारार्थ लाए गए प्रस्ताव में छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए है।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रूकैया बेगम ने कहा की अगर में अध्यक्ष बनती हूं तो सभी को साथ लेकर चलूंगी और प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किया जायेगा। वही उपाध्यक्ष असरफुल हक ने कहा की अध्यक्ष ने भेद भाव करते हुए सिर्फ अपने क्षेत्र में काम किया है।
वही पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कहा की जिला परिषद में लूट खसोट मचा हुआ है और वर्तमान अध्यक्ष ने विश्वास खो दिया है ।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य खोसी देवी,निरंजन राय, शाहजहा बेगम ,अंजुम आरा ,राजिया बेगम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।