ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का किशनगंज दौरा,जेडीयू की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जदयू जिला कार्यालय किशनगंज में जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में दिनांक 06 जनवरी 2024 शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार के जदयू जिला कार्यालय में स्वागत एवं पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक को लेकर विचार विमर्श किया गया।

जिला अध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार दिनांक 05-01-2024 को दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पधार रहे हैं।श्री कुमार दिनांक 05-01-2024 को सड़क मार्ग से पूर्णियां से किशनगंज आएंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार – बंगाल रामपूर चौक पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहां से सर्किट हाउस किशनगंज आएंगे जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और सर्किट हाउस किशनगंज में रात्री विश्राम करेंगे।

दिनांक 06-01-2024 को विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय किशनगंज पहुंचेंगे जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। जदयू जिला कार्यालय में मंत्री जदयू कार्यकारणी की बैठक में शामिल होंगे जहां पर आगामी 24 जनवरी 2024 को पटना वेटनरी कालेज में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह
में अधिक से अधिक किशनगंज जिले से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा।

साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के तीसरी बार जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें किशनगंज जनता दल परिवार एवं किशनगंज की जनता के तरफ़ से बधाई दिया जायेगा। तत्पश्चात मंत्री उपस्थित भीड़ को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,जदयू पूर्णियां प्रमंडलीय प्रभारी सह माननीय विधान पार्षद भूमि पाल राय, किशनगंज जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व विधायक अमौर सबा जफर सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

आज की बैठक में पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सह पार्टी प्रवक्ता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज़ अंजुम, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, जदयू छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट इंतशार आलम, जदयू युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इन्जिनियर मसूद आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम, जदयू जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बारिक उर्फ चांद, जदयू नेता इन्जिनियर सुभाष सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल,अयाज अहमद उर्फ मुन्ना, कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,जदयू कोषाध्यक्ष फैसल अहमद, कोचाधामन मीडिया प्रभारी नाहिद अंजर, जदयू जिला महासचिव शाहनवाज आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष नेहाल बख्स सहित अन्य लोग शामिल रहे।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का किशनगंज दौरा,जेडीयू की बैठक आयोजित