किशनगंज /प्रतिनिधि
राजद जेडीयू और कांग्रेस ने अपने 33 साल के शासन काल में मुसलमानो और दलितों को ठगने का काम किया है ।सीमांचल के टैक्स के रूपए से नालंदा को चमकाया जा रहा है और हमे वीरान कर रहे है।उक्त बातें एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कही ।मंगलवार को एआईएमआईएम के द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री ईमान ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा की राजद ,कांग्रेस जेडीयू भाजपा सभी ने हम लोगो को लूटने का काम किया है ।
उन्होंने कहा की जातिगत जनगणना के आंकड़ों से खुलासा हुआ है की बिहार में दो करोड़ 31 लाख आबादी मुसलमानों की है जिसके आधार पर 3 लाख 66 हजार लोगो को नौकरी मिलनी चाहिए लेकिन सिर्फ 1 लाख 72 हजार लोगो को नौकरी दी गई वही अनुसूचित जाति के लोगो को चार लाख 2 हजार नौकरी मिलना चाहिए था लेकिन सिर्फ दो लाख 91 हजार लोगो को नौकरी दी गई । श्री ईमान ने कहा की दर्जनों लोग टूट कर एआईएमआईएम में शामिल हो रहे है ।वही उन्होंने कहा की हमारे एमएलए चले गए लेकिन संगठन आज भी मजबूत है।
उन्होंने कहा की बिहार के मुसलमानो और दलितों को इंसाफ मिले यही हमारा उद्देश्य है। गौरतलब हो की आयोजित सम्मेलन में नव मनोनित पार्टी पदाधिकारियों का श्री ईमान ने माला पहनाकर स्वागत किया ।पार्टी के द्वारा मो रहीमुद्दीन को जिला अध्यक्ष जबकि मो इसहाक आलम को प्रदेश कोषाध्यक्ष ,वही अन्य कई लोगो को भी अलग अलग दायित्व सौंपा गया। वही नव मनोनित जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा की जिस उम्मीद से उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है उस पर खरा उतरने की वो कोशिश करेंगे।