पोठिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

पोठिया प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक के विरुद्ध मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।यह अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति सदस्य नुरूदीन के नेतृत्व में लाया गया,जिसमे 13 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर है।

समिति सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख पर बीते दो वर्ष के कार्यकाल मे प्रायः कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत समिति के सदस्यों का कार्य का निष्पादन समय पर नहीं हो पाना,प्रखंड,अंचल,अंगनबाड़ी और मनरेगा कार्यालय में काफी मानमानी और रिश्वतखोरी को बढावा मिलना,समय-समय पर पंचायत समिति की बैठक नही बुलाया जाना,इनके कार्यकाल मे पंचायत समिति के क्षेत्र मे कुछ भी विकास नही हो पाया,साथ ही प्रमुख द्वारा पंचायत समिति सदस्यो को उचित मान सम्मान नही दिए जाने का आरोप लगाया है।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मो0 शादाब अनवर ने 13 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की।

पोठिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव