किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज नगर परिषद के रमजान नदी स्थित सार्वजनिक शिवधाम मंदिर(रमजान नदी स्थित)से बैंड पार्टी के साथ मंगलवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र का विधिवत पूजन एवं आरती पश्चात घर-घर में वितरण अभियान वार्ड नंबर चार से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं अधिवक्ता सह बनवासी कल्याण आश्रम के सचिव गौतम पोद्दार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहसंचालक अमरचंद यादव श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण समिति के जिला संयोजक एवं विहित जिला मंत्री संजय सिंह पूर्व जिला महामंत्री राजेश गुप्ता वार्ड संयोजक राकेश गुप्ता अधिवक्ता पंकज पोद्दार मनीष पोद्दार मनोज ठाकुर आकाश कुमार बजरंग दल नगर अध्यक्ष मुकेश मलिक सुबोध ठाकुर अंशु गुप्ता रवि पोद्दार मंगल पोद्दार कृष्णा शाह राजीव शाह मनोज केसरी राजीव कुमार एवं बहने एवं महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
जिला सहसंचालक अमरचंद यादव जी, अधिवक्ता सह वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव गौतम पोद्दार राजेश गुप्ता , जिला मंत्री संजय सिंह ने निमंत्रण देते हुए कहा कि 22 जनवरी को अवश्य अपने घरों में दीपक जलाएं एवं उत्सव भजन कीर्तन करें ।