किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के मारवाड़ी कॉलेज के निकट स्थित टीवीएस बाइक शो रूम में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।घटना सोमवार अहले सुबह की बताई जा रही है। चोर शो रूम से दो लैपटॉप के साथ साथ हजारों रुपए का पार्ट्स ले उड़े। बाइक शो रूम के मालिक मुबस्सिर आलम ने बताया की घटना की जानकारी आज शो रूम खुलने के बाद हुई ।उन्होंने कहा की हजारों रुपए का पार्ट्स और दो लैपटॉप सहित अन्य सामान चोर उड़ा ले गए ।
उन्होंने बताया की चोर जाते जाते सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए है।वही शो रूम मालिक के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने की बात कही गई ।
पुलिस को दिए गए आवेदन में 25 लाख रुपए के सामान की चोरी होने का जिक्र किया गया है जिसके बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए है। जांच के बाद ही यह पता चलेगा की कितने रुपए की चोरी हुई है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 431






























