प्रसिद्ध चिचोरा झाड़ पिकनिक स्पॉट में भारत नेपाल के नागरिकों ने मनाया पिकनिक

SHARE:

टेढ़ागाछ /किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियाँबाद पंचायत के चिचोरा झाड़ में सोमवार 1 जनवरी 2024 को भारत-नेपाल के लोगों ने धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया। पिकनिक का केंद्र दिनभर लोगो से गुलजार रहा ।पिकनिक में सुबह से लोगो के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा।डीजे साउंड सेट,गाजे-बजे के साथ अपने -अपने मित्रों की टोली में भारत-नेपाल से पहुंचे लोगों ने खूब जश्न मनाया।

मालूम हो की चिचोरा झाड़ किशनी नदी के किनारे धने जंगलों से घिरा प्रसिद्ध स्थल है।यहाँ हर वर्ष लोग भारी संख्या में पहुँचते हैं।इसलिए यहाँ स्थानीय प्रशासन की और से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहता है।

नव वर्ष के मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और खूब जश्न मनाया।हालाकि बिहार में शराब बंदी की वजह से जश्न मनाने वालों में शराब की कमी खल रही थी,फिर भी वे नववर्ष की खुशियाँ मनाने में कोई कसर छोड़ते नही दिखे।

सबसे ज्यादा पड़ गई