किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार पर्शन विथ डिसएबिलिटीज का एक दिवसीय बैठक दिघलबैंक प्रखण्ड के ग्राम कचहरी धनगढ़ा के प्रांगण में आयोजित किया गया।जिसमे प्रखण्ड के अलावे दूर दराज से सैकड़ों दिव्यांग अपने अपने अभिभावकों के साथ आए हुए थे। इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर दिव्यांगों को जागरूक किया गया। बिहार पर्शन विथ डिसएबिलिटीज के जिला अध्यक्ष मनिन्द्र प्रसाद रौनियार उर्फ पप्पू जी ने उनके अधिकारों के बारे में बताया और जिन दिव्यांगों ने अभी तक यू0डी0आई0डी0 कार्ड नही बनवाया है उनको यू0डी0आई0डी0 बनवाने मे मदद देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि हमारे बिहार के दिव्यांगों को उनके लिए बनाई गई दिव्यांग अधिनियम2016 अभी तक दिव्यांगों को पता नही है क्योंकि हमारे बिहार राज्य में उक्त बनाई गयी दिव्यांग अधिनियम 2016 इसी कारण अभी तक लागू नही हुई है और बिहार निःशक्त न्यायालय के पदाधिकारी व कर्मचारी शोभा के पात्र बन हुए है। अन्य राज्यों की तुलना में सरकार का रवैया उदासीन रहा है। सभी दिव्यांगो ने एक सुर में मिल रहे पेंशन की राशि मात्र 400 रू0के बारे में असंतोष व्यक्त किया और सरकार से इसे बढ़ाने का अनुरोध किया ।
इस सिलसिले में एम0एल0ए0 अंजार नईमी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया । बिहार पर्शन विथ डिसएबिलिटीज के कार्यक्रम को सुगम रूप से संचालन और जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से एक प्रखण्ड स्तरीय कमिटी के गठन भी किया गया। बैठक में मनिन्द्र प्रसाद रौनियार उर्फ पप्पू जिला अध्यक्ष), श्याम गुप्ता (जिला सचिव), डॉ0 प्रदीप प्रधान (जिला मीडिया प्रभारी), सईदुल (प्रखण्ड अध्यक्ष) के अलावे सभी नामित व्यक्तिगण उपस्थित थे।
बैठक में निम्लिखित को कमेटी में नामित किया गया है।
प्रखण्ड अध्यक्ष – नौशाद आलम
उपाध्यक्ष – ईशमाइल
सचिव – अजीजुर रहमान
संयुक्त सचिव – मुश्ताक आलम
मीडिया प्रभारी – गुलफराज आलम
सूचना जन सम्पर्क कोषांग प्रभारी – शहाबुद्दीन
महिला प्रकोष्ठ कोषांग प्रभारी – जाबिर आलम
दिव्यांग खेलकूद कोषांग प्रभारी – शाहनवाज आलम
RTI कोषांग प्रभारी – शाहिद आलम
प्रखण्ड दिव्यांग रोजगार नियोजन सह निगरानी प्रभारी – आबिद हुसैन
DPO सदस्य – अफजल हुसैन के नामो को नामित की गई।