किशनगंज /टेढ़ागाछ
गुप्त सूचना के आधार पर टेढ़ागाछ पुलिस ने भारत- नेपाल सीमा के अंदर झाला कलियागंज के बीच मुख्य सड़क पर 446 बोतल नेपाली शराब एवं एक पल्सर बाइक जप्त करने में सफलता हासिल किया है। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि गुरुवार रात में गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब कारोबारी शराब लेकर सीमा क्रॉस करके झाला के तरफ जा रहे है।
सूचना के आधार पर पुलिस को जगह-जगह पर तैनात रखा गया।जैसे ही तस्कर ने पुलिस को देखा। वह शराब एवं बाइक छोड़कर भाग गया। इस अभियान में टेढ़ागाछ पुलिस ने 446 बोतल नेपाली शराब एवं एक पल्सर बाइक बरामद किया है। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि फरार कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बरामद शराब को लेकर टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज किया गया है। कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि शराब बेचने वाले एवं पीने वाले को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। खासकर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है।इस अभियान में थानाध्यक्ष धनजी कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, रामबाबू, रामेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।