किशनगंज :नशेड़ियों छात्र को बेरहमी से पीटा,अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

प्रताडना का विरोध करने पर नशेडियों ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के वक्त फरिंगगोड़ा फरिंगगोड़ा निवासी राही आलम पिता ऐनुल हक डेमार्केट स्थित इंटर हाई स्कूल में पढ़ाई कर अपने घर जा रहा था।

इसी दौरान विद्यालय के निकट डेरा जमाये बैठे नशेड़ी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। जिसका विरोध करने पर नशेड़ियों ने राही की पिटाई कर दी और उसके सिर पर ईंट से वार कर उसे घायल कर दिया।

सहपाठियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई