किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को डीएम तुषार सिंगला ने जिले के अलग अलग पूजा मंडपों का भ्रमण किया। मालूम हो की किशनगंज मनोरंजन क्लब द्वारा स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में दीप प्रज्ज्वलित कर मेला/ महाअष्टमी पूजन का शुभारंभ किया ।
वही डीएम ने जिला प्रशासन की टीम के साथ ठाकुरगंज और बहादुरगंज के कई पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। ठाकुरगंज के बस पड़ाव के पास स्थापित मां दुर्गा माता का पंडाल एवम अन्य पूजा पंडाल का निरीक्षण किया और जिले वासियों की सुख और समृद्धि के लिए माता से आशीर्वाद मांगा ।
इसके बाद डीएम बहादुरगंज के गुदड़ी बाजार और अन्य पूजा पंडाल का भ्रमण किए। पंडालों में आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। मेला में आने वाले नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है।
डीएम तुषार सिंगला संध्या में किशनगंज शहरी क्षेत्र के पश्चिमपाली,सुभाषपल्ली,रूईधासा, बड़ीकोठी,लोहार पट्टी,डुमरिया,मनोरंजन क्लब,कालू चौक,खगड़ा के पूजा पंडाल का निरीक्षण किए।
इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से अपील की शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा/ दशहरा का त्योहार मनाए। जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिले में लगभग 200 स्थलों पर दंडाधिकारी ,पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किशनगंज शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में पूजा संपन्न करने के लिए कृत संकल्पित है और आप लोग भी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कारायें। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।





























