किशनगंज :ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो बकरी चोर,पुलिस के किया गया सुपुर्द

SHARE:

पौआखाली (किशनगंज) रणविजय

पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिनगांव ग्राम में बीते गुरुवार को एकसाथ दो खस्सी चोर को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई उपरांत दोनों बकरी चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष रंजन यादव के मुताबिक मो सकीर आलम पिता विलाल हुसैन, तजेमुल हक पिता मुरुता अली दोनों निवासी डब्बाडांगी थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज को बकरी चोरी कर भागने के क्रम में पकड़ा गया जिनके पास से दो खस्सी बरामद किया गया है।

जिनके विरुद्ध पौआखाली थाना कांड संख्या 54/23 दर्ज कर अग्रिम करवाई हेतु माननीय न्यायालय किशनगंज भेजा गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई