किशनगंज: ट्रक की ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ट्रक की ठोकर से घायल किशोर की मौत इलाज के क्रम में हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के ठोकरपार गांव निवासी 18 वर्षीय बादशाह ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर वापस किशनगंज लौट गए। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गत सोमवार को बादशाह आर हुसैन चौक के निकट सड़क किनारे खराब पड़े ट्रैक्टर के पीछे खड़ा था।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। घटना में बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने फौरन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे पुर्णिया रैफर कर दिया गया। लेकिन पुर्णिया से पटना ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई