CrimeNews:थानाध्यक्ष कलीम आलम के रडार पर ड्रग्स सप्लायर, एमडी के साथ एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली(किशनगंज)रणविजय

सीमावर्ती थाना जियापोखर के थानाध्यक्ष कलीम आलम इनदिनों मादक पदार्थ एमडी के सप्लायरों को गिरफ्तार करने के कारण चर्चा में है। इनके रडार पर सीमावर्ती थाना जियापोखर इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी और सप्लाई करने वाले तत्व मुख्य रूप से शामिल हैं। बतादें कि थानाध्यक्ष कलीम आलम को बीते रविवार को 29.60 एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार करने में पुनः सफलता मिली है।

गिरफ्तार आरोपित को दूसरे दिन यानी सोमवार को पूछताछ के बाद विधि सम्मत कार्रवाई उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कलीम आलम के नेतृत्व में रविवार को यह कार्रवाई बन्दरझूला पंचायत अन्तर्गत मिर्चानबस्ती गांव में रात्रि गश्ती के दौरान की गई थी। वही इस सम्बन्ध में जियापोखर थानाध्यक्ष कलीम आलम ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते रविवार की रात थाना क्षेत्र के मिर्चानबस्ती गांव से बन्दरझूला पंचायत निवासी तसीरूद्दीन उर्फ लेपका नामक युवक को 29.60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था।आरोपित ड्रग्स का सप्लायर बताया जाता है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ड्रग्स सप्लाई से सम्बन्धित अन्य तथ्यों को भी खंगाल रही है। बताया जाता है कि सीमावर्ती इलाका होने से ड्रग्स का कारोबार काफी दिनों से फलफूल रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।

ध्यातव्य है कि थानाध्यक्ष कलीम आलम इनसे पहले भी स्वयं और एसएसबी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रहे हैं। उधर पुलिस की लगातार कार्रवाई से मादक पदार्थों के सौदागरों में हड़कंप मचा है।

CrimeNews:थानाध्यक्ष कलीम आलम के रडार पर ड्रग्स सप्लायर, एमडी के साथ एक गिरफ्तार