किशनगंज/प्रतिनिधि
महेश बथना स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया ।जहा सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत छात्रा संजना कुमारी के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। दरअसल लखीसराय जिले के शिव सोना में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा संजना कुमारी के असमय निधन से आहत छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला और मृतक संजना के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई ।
बता दे की शनिवार को छात्रा संजना कुमारी ने कम अंक आने की वजह से अपने हॉस्टल में आत्म हत्या कर लिया था ।कैंडल मार्च के दौरान छात्र छात्राओं ने हाथो में जागरूकता संबंधी तख्तियां ले रखी थी । छात्र छात्राओं ने कहा की आत्म हत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है ।
इस दौरान कॉलेज के प्राध्यापको ने छात्र छात्राओं को किसी भी परिस्थिति से लड़ने हेतु जागरूक किया ।इस मौके पर Dr नीरज कुमार,प्रो ए के रवि ,छात्र अमेरन्द्र कुमार देशमणि, राजेश, जयंत, भारतेंदु, इशांक, तनु प्रिया, काजल, मनीषा, दीपाली सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे