Search
Close this search box.

जातीय सर्वेक्षण का रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बाद राजद नेताओं में हर्ष ,सरकार को दी बधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक पल रच दिया जिसका इंतजार वर्षों से बिहार के हर एक नागरिक कर रहे थे जो आज पूरा हुआ। राजद नेता अमित पूर्वे ने वर्तमान बिहार सरकार को कोटि-कोटि बधाई देते हुए कहा अल्प समय में जाति आधारित आंकड़े को एकत्रित करते हुए उन्हें प्रकाशित करके बिहार आज फिर ऐतिहासिक छन का गवाह बन गया,  दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया ।

उन्होंने कहा की  इस सर्वेक्षण ने ना सिर्फ वर्षो से लंबित जातिगत आंकड़े प्रदान किया बल्कि उनके सामाजिक, आर्थिक का ठोस संदर्भ दिया अब सरकार त्वरित गति से वंचित वर्गों के समग्र विकास एवं हिस्सेदारी को इन आंकड़ों के आलोक में सुनिश्चित करेगी। इतिहास गवाह है भाजपा नेतृत्व ने विभिन्न माध्यमों से कई अर्चन एवं रुकावटें डालने की भरपूर कोशिश की बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने एक नजीर पेश की इसके लिए हम लोग संपूर्ण अररिया राजद परिवार बहुत-बहुत बधाई देते हैं वर्तमान बिहार सरकार को। 

उन्होंने कहा की सामाजिक एवं आर्थिक न्याय के मंजिलों के लिए आर्थिक व सामाजिक उत्थान की इतनी बड़ी लकीर खींच दी है । आज जो बिहार में हुआ वह कल संपूर्ण देश में करवाने के लिए आवाज उठेगी और वो कल बहुत दूर नहीं है बिहार ने फिर देश को नई दिशा दिखाई है। बिहार सरकार को बधाई देने वालों में पूर्व सांसद सरफराज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, राजद नेता अमित पूर्वे ,राजद नेता क्रांति कुवर, प्रदेश सचिव सुरेश पासवान, राजद नेता अरुण यादव, राजद नेता अविनाश आनंद, राजद नेता वाहिद अंसारी, उद्यानंद यादव, साबिर इदरीस, मनोज साह, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, अशोक विश्वास, राजा अली, नौशाद अहमद, जनार्दन यादव  सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

जातीय सर्वेक्षण का रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बाद राजद नेताओं में हर्ष ,सरकार को दी बधाई 

× How can I help you?