किशनगंज /निसार अहमद
बहादुरगंज में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर सीमांचल अधिकार फ्रंट द्वारा एक समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्य रूप से S.A.F संयोजक प्रो मसववीर आलम और किशनगंज एजूकेशन मूवमेंट अध्यक्ष वसीकुर रहमान ने गांधी जी लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए और गांधी जी को याद करते हुए कहा कि भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्रता दिलाकर एक लोकतान्त्रिक धागे में पिरोने वाले महान प्रणेता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था।
जिसे आज विश्वभर में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। ऐसे महान व्यक्ति के आदर्शों के सम्मान में संयुक्तराष्ट्र ने इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ घोषित कर दिया। गांधी जयंती हमें बापू के आदर्शों की याद दिलाती है। गांधी जी आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया।इस कार्यमक्रम में समाजसेवी हाजी तकसीर आलम , कौसर फैजी, मौलाना गुलाम अजहरी, अखलाकुर रहमान, वसीम अख्तर शादाब, सद्दाम, शमीम अख्तर, वार्ड पार्षद प्रो इसरारुल हक सहित नगर वासी उपस्थित रहे ।