टेढ़ागाछ/किशनगंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 105वें मन की बात पर लोगों को स्वच्छता के लिए 1घंटा श्रमदान करने की अपील की गई थी। जिसको लेकर रविवार को ग्राम पंचायत डाकपोखर में पंचायत सचिव अमीरूल हक एवं पर्यवेक्षक जगत नारायण की देखरेख में स्वच्छता कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सामुदायिक भवन,बेणुगढ़ टीला स्थित मंदिर परिसर व डब्लूपीयू भवन आदि का सफाई किया।
इस दौरान पर्यवेक्षक जगत नारायण मंडल ने बताया स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गाँधीजी के जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें याद किया गया और यहां के सभी स्वच्छता कर्मीयों के द्वारा सफाई अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छांजली दी गई।इस कार्यक्रम में यहां के लोगों का भी सहयोग मिला।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 148