महाराष्ट्र का रहने वाला है गिरफ्तार युवक
पूर्णिया /प्रतिनिधि
बायसी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की डालखोला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बस से 5 किलो 840 ग्राम सोना का बिस्कीट के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार युवक की पहचान
सोमनाथ लहु सावंजी उम्र 22 वर्ष पिता लहु सावंजी साकिन भालवनी थाना मंगेड़वेड़ा जिला सोलापुर(महाराष्ट्र) रूप में हुई है। युवक ने सोना को कमर में छुपा कर रखा था। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस कर्मियों की भी आंखे खुली की खुली रह गई ।
एसपी आमिर जावेद द्वारा बताया गया की कुल 50 बिस्कीट, प्रत्येक बिस्कीट का वजन 116.80 ग्राम कुल 5 KG 840 g.बरामद किया गया है ।सोने की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।
साथ ही एक काला रंग का विभो स्मार्ट फोन, दाहिने हाथ में चॉदी का ब्रास्लेट जिसका वजन 0.006 है भी इस कारवाई में जब्त की गई है।गिरफ्तार युवक ने बताया की वो सिलीगुड़ी से सोना को पटना ले जा रहा था जिसके एवज में उसे 20 हजार रूपया दिया गया है ।पुलिस ने मामले को लेकर बायसी थाना कांड सं0-349/23, दिनांक-25.08.2023, धारा-414 भा0द0वि0 दर्ज कर लिया है और अग्रतर कारवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है ।