किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। आरोपी दुकानदार पर गरीबों के अनाज को कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया है। एसडीएम अमिताभ गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदा कुमारी के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में शहर के वार्ड नं 28 के जनवितरण प्रणाली के डीलर मीरा देवी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
कांड संख्या 348 / 23 दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है। दरअसल एसडीएम ने सरकारी अनाज कालाबाजारी मामले को लेकर दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था।
जांच टीम में शामिल अनिल कुमार मंडल और चंदा कुमारी ने डीलर मीरा देवी के गोदाम की जांच की। जांच में पाया गया कि कुल 351 बोरा सरकारी अनाज कालाबाजारी कर बेच दिया गया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 244