पटना/डेस्क
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना के 3741 नये मामले सामने आए हैं ।सूबे में अभी कोरोना के 33049 सक्रिय मरीज है ।बीमार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 90553 हो चुकी है ।राजधानी पटना में 529 नये मरीज मिले है और महामारी का विस्फोट जारी है ।
वही बेगूसराय में 254,कटिहार में 200 ,किशनगंज 47 ,मधुबनी में 169,मुजफ्फरपुर में 160,सारण में 148,पूर्वी चंपारण में 169 नये मामले मिले है ।साथ ही अन्य जिलों में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।
देखे जिलेवार मिले मरीजों की सूची




























