पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना अपराध ,होगी कारवाई – एसपी
किशनगंज /सागर चन्द्रा
जिले के जियापोखार थाने में पदस्थापित एक सिपाही के ऊपर महिला ने जबरन अपहरण कर शादी करने और उसका गर्भपात करवाने का सनसनी खेज आरोप लगाया है ।जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब इस्लामपुर बंगाल निवासी युवती पिंकी रजक शनिवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के कार्यालय पहुंच गई ।
जहां रो रोकर मीडिया के समक्ष उसने आप बीती सुनाते हुए कहा की जियापोखर थाना में पदस्थापित सिपाही चंदन कुमार पिता रामेश्वर राम निवासी भोजपुर ने उससे जबरन विवाह किया और अब मारपीट कर घर से उसे बाहर निकाल दिया।उसने बताया की
वो इस्लामपुर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी उसी दौरान सिपाही चंदन कुमार जो की पहाड़ कट्टा थाना में पदस्थापित था उससे फेसबुक पर दोस्ती हो गई।
जिसके बाद चंदन ने उसे कहा की वो उससे प्यार करता है और जब वो नही मानी तो उसे जबरन उठा कर किशनगंज ले गया और नशीला पदार्थ खिला कर मांग में सिंदूर डाल दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया ।पीड़िता ने बताया कि उसके बाद जब उसने चंदन पर शादी को रजिस्टर्ड करने का दबाव बनाया तब 12 जून 2023 को उसने इस्लामपुर कोर्ट में उसके साथ शादी किया ।
वही उसने कहा की वो पौआखाली में इसके घर में रह रही थी ।इसी बीच उसे पता चला की चंदन पहले से विवाहित है और उसकी एक बेटी भी है ।पीड़िता ने कहा की जब चंदन को उसने विवाहित होने की बात कही उसके बाद वो उसके साथ मारपीट करने लगा और कमला नर्सिंग होम इस्लामपुर में ले जाकर उसके इच्छा के विपरीत उसका गर्भपात करवा दिया ।
पीड़िता ने बताया कि बीते 17 अगस्त को उसकी पहली पत्नी मीरा कुमारी को चंदन कुमार के साथ मेरी शादी की सूचना मिलने पर पौआखाली स्थित रूम पर आयी और मेरे साथ झगड़ा गाली गलौज करने लगी और कहने लगी कि तुम चंदन कुमार को छोड़ दो नहीं तो तुम्हारा हत्या करवा देंगे। मैं खुद पुलिस कर्मी हूँ तुम इसका साथ नहीं छोड़ोगी तो दान स्वरूप 20,00,000/- (बीस लाख) रुपया था 10 भर सोना अपने माँ-बाप के घर से लाओ तभी चंदन कुमार के साथ रहने दूँगी और मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया ।
पीड़िता ने कहा की उसकी मां चौका बर्तन कर किसी तरह भरण पोषण करती है वो कहा से रूपया देगी। वही उसने कहा की वो जब थाना गई तो वहा से उसे भगा दिया गया और अब उसे यह डर है की कही उसकी हत्या न करवा दिया जाए।पीड़िता ने कहा की उसे इंसाफ चाहिए इसी लिए वो एसपी से मिलने आई है।मामले में एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने कहा की आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है और कोई भी सरकारी कर्मी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी नही कर सकता ।एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने कहा की मामले में जांच के बाद विधि सम्मत कारवाई की जाएगी और पीड़िता को इंसाफ दिलवाया जायेगा ।