किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के पुरबपाली रोड स्थित शोभा आयरन स्टोर में राज्य वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम दबिश दी। मुख्यालय के निर्देश पर पहुंची टीम टैक्स चोरी मामले की जांच में जुट गई। तीन सदस्यीय टीम मे वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर शंकर चौधरी,असिस्टेंट कमिश्नर अर्जुन कुमार व असिस्टेंट कमिश्नर बंदना वशिष्ट शामिल हैं।
टीम के द्वारा शनिवार देर शाम तक स्टॉक वेरिफेकेशन का कार्य जारी था। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा कारोबारी के दस्तावेजों की सघन जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि कारोबारी के द्वारा टैक्स जमा करने में हेराफेरी करने की शिकायत मिली थी। टीम के द्वारा जांच की जा रही है। दोषी पाये जाने पर समुचित कार्रवाई की जाऐगी।
Post Views: 218