डेस्क :लद्दाख में दर्दनाक हादसे में सात जवान शहीद हो गए ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्यारी शहर से करीब 7 किमी दूर वाहन खाई में गिरने से भारतीय सेना के सात जवान वीर गति को प्राप्त हो गए।
रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया की इस घटना में कई अन्य सैनिक घायल हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ है जिसमे कई सैनिकों को चोट आई है ।हादसे के बाद मौके पर वरीय अधिकारी पहुंच चुके है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है ।
वही हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है उन्होंने कहा कि लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं।वही उन्होंने कहा की हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।उन्होंने कहा की घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।