किशनगंज:जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े ,दो लोग घायल ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


खेती के लिए विवादित स्थल को ट्रैक्टर से जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। टाउन थाना क्षेत्र के बालूबाड़ी में घटित घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी बीच एक पक्ष के लोगों के द्वारा लाठी डंडे से वार कर दिये जाने से नईम अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि नईम को बचाने के क्रम में भाई वसीम आलम को भी चोटें आई।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और दोनों घायल भाईयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घायल के परिजनों ने गांव के ही नजीम के विरुद्ध अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

किशनगंज:जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े ,दो लोग घायल ,अस्पताल में भर्ती