किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के बाद टेउसा के निकट घात लगाकर बैठी टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही ई रिक्शा को रोका। तलाशी लेने पर चालक के सीट के नीचे बोरी में छिपा कर रखें 500 एम एल की 48 पाउच और 200 एम एल की 102 पाउच चुलाई शराब बरामद की गई।
शराब बरामद होते ही मोतीबाग करबला निवासी निशाद आलम और अली आलम पिता मो.फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 426