टेढ़ागाछ/किशनगंज। प्रतिनिधि
बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ अपने विभिन्न मांगों को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड मुखिया संघ ने आगामी 31 अगस्त तक हड़ताल में रहने का निर्णय लिया है। शनिवार को मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष तस्नीम अतहर के नेतृत्व में बीडीओ गन्नौर पासवान को स्मार- पत्र देकर उनकी मांगों को अपने स्तर से सरकार तक पहुंचाने की मांग की गई है।
उन्होंने बताया इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के कार्यों, सरकारी कार्यकर्मो, बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया आगामी 29 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी पंचायतों से जुड़े मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि शामिल थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 190





























