किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, संसद सत्र के दौरान सरकार पर नियमो की धज्जी उड़ाने का लगाया आरोप ।कहा संसदीय इतिहास में पहली बार नेता प्रतिपक्ष को किया गया निलंबित ।
किशनगंज /प्रतिनिधि
कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है ।उन्होंने मॉनसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की सत्र के दौरान खुलेआम नियमों की धज्जी उड़ाई गई और भारत के इतिहास में इससे पूर्व पहले नही हुआ ।
डॉ जावेद ने कहा की प्रधानमंत्री लीडर ऑफ द हाउस होता है लेकिन उसके बिना सत्र का संचालन किया गया ।वही उन्होंने कहा की मणिपुर पर प्रधानमंत्री मौन रहे जिस वजह से मजबूरी में कांग्रेस पार्टी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया लेकिन मंत्रियो के द्वारा झूठ बोला गया जिस वजह से हमलोगो को वॉक आउट करना पड़ा । डॉ जावेद ने केंद्र सरकार पर अर्थ व्यवस्था को चौपट करने का भी आरोप लगाया ।
वही उन्होंने केंद्र सरकार पर सीमांचल की उपेक्षा का आरोप लगाया साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भाजपा नेताओ द्वारा दिए गए बयान को निंदनीय बताया है । डॉ जावेद ने कहा की यह जुल्मी और तानाशाह सरकार है ।
उन्होंने केंद्र सरकार पर अकलियत से भेद भाव करने का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा की यहां एक भी बांग्लादेशी नहीं है सभी भारतीय है। वही अररिया जिले के रानीगंज में पत्रकार विमल यादव की हुई हत्या को लेकर कहा की यह काफी निंदनीय घटना है और दोषियों को सजा के साथ साथ परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए ।