किशनगंज : एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर मंगलवार के दिन बहादुरगंज थाना में तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार एव एलआरपी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जिसमे की बहादुरगंज थाना में तैनात एसआई डी एन हैम्बरब के द्वारा वाहनों के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को पकड़कर उनके कागजातों की जांच की गई।जिन वाहन चालकों के पास वैध कागजात या अन्य किसी भी प्रकार की कमी पाई गई उन वाहन चालकों से सरकारी नियमानुसार जुर्माना भी वसूली किया।


जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि लगभग एक दर्जन वाहनों से सरकारी नियमानुसार पुलिस बल के द्वारा जुर्माना वसूला गया है।वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने यह भी कहा कि वाहन जांच अभियान चलाए जाने से लगातार बढ़ रही चोरी की समस्या व वाहन दुर्घटना में कमी आएगी।आमजन सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाएंगे।

किशनगंज : एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान