किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 04 में अज्ञात चोरों ने नासिर आलम के घर दिया चोरी की घटना को अंजाम।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 04 निवासी नासिर आलम पिता मो हुसैन अपने ससुराल गए हुए थे ,तभी बन्द घर को देखकर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखे 10भरी चांदी,18हजार नगदी रुपये सहित घर में रखे अन्य सामानों की चोरी कर चंपत हो गए।
वहीं अहले सुबह जब आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा टूटा हुआ देखा तो घटना की जानकारी गृह मालिक नासिर आलम एवम बहादुरगंज पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी से अवगत हुए एवम गृह मालिक के द्वारा दिये गए लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गए हैं।
वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने स्थानीय लोगों को आश्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही मामले में संलिप्त सभी चोरों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा।






























