रिपोर्ट :अरुण कुमार
अररिया में पुलिस के द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष रहमत अली सहित चार लोगो को हिरासत में लिया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली के घर पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे रेड की।
रहमत अली के अलावा पुलिस ने चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, इन लोगों पर फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में वाहनों से डीजल की चोरी के मामले में पुलिस की यह कार्रवाई हुई है।
बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ वर्षों में एमआइएमआइएम नेता ने काफी संपत्ति अर्जित की है। हालांकि, रेड के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एमआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली के अलावा पुलिस ने चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। सभी को अररिया नगर थाना में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।