कूचबिहार से अपहृत युवती को किशनगंज में किया गया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बंगाल के कूचबिहार से अपहृत युवती को पिपला के पास से बरामद किया गया है। घटना को लेकर कूचबिहार थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। केस दर्ज दर्ज करने के बाद कूचबिहार पुलिस युवती की बरामदगी में जुट गई। पुलिस को अपहृता के किशनगंज में छिपाये जाने की सूचना मिली। इसके बाद कूचबिहार पुलिस किशनगंज पहुंची और टाउन थाना पुलिस से सम्पर्क साधा।

मामले के अनुसंधान के दौरान अपहृता को पिपला चौक के पास से बरामद किया गया। हालांकि आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।बताते चलें कि आरोपी युवक कूचबिहार में काम करता था। इसी दौरान उसने युवती को अपने प्रेमजाल में फांस लिया और उसे बहला फुसलाकर किशनगंज ले आया था। शुक्रवार को कानूनी प्रक्रिया के बाद कूचबिहार पुलिस बरामद अपहृता को लेकर रवाना हो गई।

कूचबिहार से अपहृत युवती को किशनगंज में किया गया बरामद