करेंट लगने से एक गाय की मौत, एक बालक व महिला घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित कलापहाड़ में शुक्रवार को एक मवेशी को बिजली की करेंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।वही एक बालक एवं एक महिला भी करेंट के चपेट में आने से घायल हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के सर्वेश्वर प्रसाद दास ने सुबह में अपनी गाय को अपने घर के बगल में एक खेत में चरने के लिए ठोक दिया था। जिसे कुछ ही देर बाद बिजली की झूलती तार के जरिये खेत में लगी बाँस के झाड़ में बिजली का करेंट पहुंच गई।

जिनके संपर्क में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गयी। बताते चलें कि उसी गाँव का एक बच्चा जब खेलने के क्रम में वहाँ पहुंचा तो बच्चे की नजर गाय पर पड़ी तो गाय तड़प रही थी। तभी बच्चा ने सोचा क्या हो गया गाय को उन्होंने गाय के करीब में गया तो उन्हें भी बिजली की झटका लग गयी।

जिसके कारण वह बच्चा कुछ दूर में छिटक कर गिर गया और वह बच्चा बेहोश हो गया। जब गांव के लोगों ने देखा बच्चा होश में नहीं था,वहीं मौके पर ही गाय की मृत्यु बिजली के करंट से हो गई थी।

आनन-फानन में बच्चे को उठाकर गांव ले जाया गया। गांव में स्थानीय डॉक्टरों के उपचार के बाद बच्चे को होश आ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को कॉल किया गया,लेकिन बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी कोई उत्तर नहीं दिया।ग्रामीणों ने बताया झुकी हुई तार के संबंध में बिजली विभाग को बार बार सूचना दी जाती है।

इसके बाबजूद भी विभाग लापरवाही बरत रही है।ज्ञात हो कि गांव में भी 11000 वोल्टेज का तार काफी नीचे झूल रही है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस घटना की सूचना सीओ टेढ़ागाछ को दी गयी है।मौके पर पशु अस्पताल टेढ़ागाछ से जुड़े चिकित्सकों की टीम ने कलापहाड़ गांव पहुंचकर मृत गाय का पोस्टमार्टम किया।पोस्टमार्टम के बाद मृत गया को पीड़ित पशु मालिकों ने मिट्टी में दफना दिया।पीड़ित पशु मालिक ने बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।

करेंट लगने से एक गाय की मौत, एक बालक व महिला घायल