उत्तर प्रदेश : अमरीका में पढ़ने वाली होनहार बेटी की मनचलों ने ली जान,देश भर में न्याय के लिए उठ रही है मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश/अम्बरीष

उत्तर प्रदेश में मनचलों ने एक होनहार बेटी कि जान ले ली । यूपी के बुलंद शहर निवासी 19 वर्षीय सुदिक्षा भाटी जो कि अमरीका में पढ़ाई कर रही थी की मौत हो गई है ।जानकारी के मुताबिक सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रही थी ,तभी बाइक सवार मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दिया जिसके बाद वो मोटर साइकिल से गिर गई और उसकी मौत हो गई ।

गौरतलब हो कि सुदीक्षा भाटी के पिता का आरोप है कि जब वह बाइक से चाचा के साथ औरंगाबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया। कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी छात्रा पर जोर के कमेंट पास करते। इतना ही नहीं, यह सिरफिरे चलते-चलते स्टंट भी कर रहे थे। इसी स्टंट दौरान अचानक बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया और जिस बाइक पर सुदीक्षा जा रही थी, उसकी बुलेट की टक्कर हो गई।

इसके कारण बाइक गिर गई और सुदीक्षा घायल हो गईं। सुदीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।गौरतलब हो कि सुदीक्षा ने कक्षा 12 में बुलंदशहर टॉप किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उनका चयन अमेरिका के एक कॉलेज में हुआ। पढ़ाई के लिए सुदीक्षा को एचसीएल की तरफ से 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी दी गयी थी। परिजन के मुताबिक कोरोना की वजह से सुदीक्षा अमेरिका से स्वदेश लौटी थी।

मालूम हो कि  सुदीक्षा भाटी ने 2018 में इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद को टॉप किया था। स्कॉलर शिप मिलने के बाद  अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में पढ़ रही थी। सुदीक्षा के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मालूम हो कि उसके पिता सतेंद्र भाटी एक चाय की दुकान चलाते है और उनका रो रो कर बुरा हाल है ।

सतेंद्र का कहना है कि उन्हें मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद है साथ ही उन्होंने पुलिस के ढुलमुल रवैए पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अभी तक मनचलों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रतर करवाई की बात पुलिस के द्वारा कहीं जा रही है ।

घटना के बाद पूर्व मुख्य मंत्री बहन मायावती ने कहा कि घटना बेहद शर्मनाक है आखिर ऐसे में बेटियां कैसे आगे बढ़ेगी ।गौरतलब हो कि अभी हाल ही में गाजियाबाद में मनचलों का विरोध करने पर एक पत्रकार को गोली मार दी गई थी और अब यह घटना सामने आई है जिसके बाद पूरे देश में सुदीक्षा को न्याय मिले उसके लिए आवाज बुलंद किया जा रहा है और आरोपियों के गिरफ्तारी कि मांग की जा रही है ।

उत्तर प्रदेश : अमरीका में पढ़ने वाली होनहार बेटी की मनचलों ने ली जान,देश भर में न्याय के लिए उठ रही है मांग