किशनगंज :बहादुरगंज विधायक द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया राहत सामग्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागांछ प्रखंड क्षेत्र के मालीटोला मटियारी में बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम के माध्यम से टेढ़ागाछ के मालिटोला मटियारी में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री 63 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें चावल आलू ,प्याज, सरसों तेल, दाल, मुढ़ी, आटा,चावल का पैकेज बनाकर वितरण किया।

मालूम हो कि लगभग 63 से अधिक कच्चा व पक्का मकान कनकई नदी में विलीन हो गया था। इसी सिलसिले में विधायक तौसीफ आलम ने मालीटोला बाढ़ ग्रस्त इलाका का दौरा किया था और लोगों की समस्या से अवगत हुए थे।

लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक तौसीफ आलम ने टेढ़ागाछ के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मालीटोला के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया।

इस वितरण कार्य मे मुख्य तौर पर सहरूल आलम, मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, उप मुखिया नूर आलम, जिला परिषद श्यामलाल, वार्ड सदस्य कयूम आलम ,पंचायत समिति सदस्य मुजस्सिम आलम ,असगर आलम, मुजस्सिम आरज़ू, फरहान राही,जाफरान, सेहरुल हुडा, मुखिया अशरफ, मुश्तकीम, मंसूर,मुनाजिर, सबी राज,अबु तलहा, सैफ राजा आदि युवा कार्यकर्ता शामिल थे।

किशनगंज :बहादुरगंज विधायक द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया राहत सामग्री