किशनगंज /प्रतिनिधि
टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से आज शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में उत्तर दिनाजपुर डिस्टिक क्रिकेट केम्प सिनियर बनाम राजहंस@टारगेट क्लब के बीच 30/30 ओवरों का एक अभ्यास मैच खेला गया ।
राजहंस@टारगेट के कप्तान फैजल खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए जिसमें नंदन मंडल ने नाबाद 50 रन सौरया कुमार ने 33 रन मुकेश सिंह ने 32 रन एंव पंचम कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया ।
वही रायगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश जमादार ने दो विकेट पुलक सरकार ने 1 विकेट एवं नंदन महतो ने एक विकेट हासिल किया 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगंज 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 95रन ही बना सकी जिसमें सजल हलदर ने 24 रन जैनेंद्र ने 21 रन एवं देवासीस सरकार ने 20 रनों का योगदान दिया वही राजहंस@ टारगेट क्लब किशनगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए नंदन मंडल ने 4 विकेट राहुल शाह ने दो विकेट इनाम जमील ने 1 विकेट आकाश झा ने 1 विकेट मुकेश सिंह ने 1 विकेट एवं रोहन जोगी ने एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस नाबाद 50 रन एवं 4 विकेट लेने वाले नंदन मंडल को मैन ऑफ द मैच चुना गया नंदन मंडल को सीमा सुरक्षा बल के विजय झा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं सुलेमान वही ऑनलाइन स्कोरिंग शुभेंदु घोष ने की।