किशनगंज :दहेज लोभी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

जिले के पोठिया प्रखण्ड स्थित अठिया बाड़ी गांव निवासी महिला के आवेदन पर दहेज लोभी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।मालूम हो कि छत्तरगाछ ओपी प्रभारी प्रीतम रजक ने दोनों को गिरफ्तार कर पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष अजित कुमार को सुपुर्द किया। जहाँ से दोनो को किशनगंज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के अठियाबाड़ी निवासी मसीमा खातुन ने ओपी प्रभारी छत्तरगाछ को एक आवेदन देकर अपनी पति मो. फैयाज आलम तथा ससुर सहित परिवार के अन्य लोगों आरोप लगाया था  कि 8 अगस्त को मेरी पति ससुर,सास सहित परिवार के अन्य लोगों ने दहेज को लेकर मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए मेरे गले मे रस्सी लगाकर मुझे जान से मारने का प्रयास किया। मेरे द्वारा हो हलल्ला करने के ग्रामीणों ने मेरी जान बचाई।

मेरी विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के तहत आठ बर्ष पूर्व हुआ है। फैयाज आलम से मुझे चार पुत्री भी है तब से मेरे साथ मेरे पति मेरे ससुर व परिवार के अन्य लोग दहेज को लेकर मानसिक उत्पीड़न व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है।थाना कांड संख्या 65/20 के तहत दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

किशनगंज :दहेज लोभी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल