किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 375 एम एल शराब के साथ वाहन सवार छह लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बीआर 11 पीबी 0842 नंबर की अर्टिगा वाहन को रोका।
तलाशी लेने पर वाहन से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर कटिहार निवासी मो.इमाम, नीतीश कुमार चौहान, शेख इमरान, मो.आसीफ और मो.नवाज शेख को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। वही एक अन्य कारवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने 250 एम एल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने संदेह के आधार पर डब्ल्यूबी 84 एफ 6686 नंबर की ग्लैमर बाइक को रोका।
तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 300 एम एल की बोतल में शेष बचे 250 एम एल देशी शराब बरामद कर लिया।शराब बरामद होते ही बाइक सवार मालदा निवासी मो.नासीर अली और अब्दुल हलीम को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






























