किशनगंज :टेट्रा पैक शराब के साथ वाहन सवार पांच लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने एक टेट्रा पैक शराब के साथ वाहन सवार पांच लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने एस 01 बीटी 6298 नंबर की हुंडई आई 20 वाहन को रोका।

तलाशी लिये जाने पर वाहन से 180 एम एल की एक टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद होते ही गौरीपुर धुबड़ी निवासी विक्रम सुत्रधर, राकेश भगत, प्रसन्नजीत साहा, राहुल साहा और शुभम साहा को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई