
किशनगंज /सागर चन्द्रा
नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर अपहरण करने मामले के फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्ताऱ किया है। पहाड़कट्टा पुलिस ने छत्तरगाछ बाजार में छापेमारी कर बसारत नगर पहाड़कट्टा निवासी मो.परवेज आलम उर्फ तबरेज को गिरफ्ताऱ कर लिया।
शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि परवेज ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था।
घटना के बाद पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर पहाड़कट्टा थाना में गत वर्ष 21 अगस्त को कांड संख्या 88/22 दर्ज की गई थी। हालांकि मामले की जांच कर रही पुलिस ने गत वर्ष तीन सितंबर को ही पीड़िता को बरामद कर लिया था। लेकिन घटना के बाद से ही परवेज फरार चल रहा था। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय के द्वारा गैरजमानती वारंट भी निर्गत किया गया था।





























