किशनगंज में उत्पाद विभाग ने शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग घटनाक्रम के दौरान शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बीआर 39 एए 9856 नंबर की मारूती एस क्रॉस वाहन से 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद की। शराब बरामद होते ही कटिहार निवासी सुरेन्द्र कुमार कोठारी और केदारनाथ जायसवाल को गिरफ्ताऱ कर लिया।

जबकि गलगलिया चेकपोस्ट पर ई रिक्शा से 750 एम एल की चार बोतल विदेशी शराब बरामद कर ई रिक्शा सवार कुर्लीकोट निवासी मकशूद आलम को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई