किशनगंज में भारी बारिश से नदियां उफान पर
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में बीते 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है मालूम हो कि जिले के सातों प्रखंडों में बारिश के बाद जिले में बहने वाली कनकाई ,महानंदा,रतुआ, डोंक, मैची सहित अन्य नदियां उफान पर है ।
रतुआ नदी में आए उफान के बाद टेढ़ागाछ प्रखंड मैं कई सड़के कट चुकी है। दूसरी तरफ दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतोला पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बिहार टोला पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है ।विद्यालय के पास बहने वाली कनकई नदी विद्यालय को अपने गर्भ में समाहित करने के लिए आतुर है। विद्यालय तीन तरफ से पानी से घिर चुका है ।विद्यालय पर खतरा मंडराता देख अभिभावक और शिक्षक चिंतित है ।ग्रामीणों एवं शिक्षको ने प्रशासन से विद्यालय को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की गई ।
गौरतलब हो की बीते 24 घंटे में जिले में कुल 372 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है ।भीषण बारिश के बाद जिले के निचले इलाकों में बाढ़ खतरा मंडराने लगा है ।बता दे की जिले के ठाकुरगंज,बहादुरगंज,पोठिया में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है।जिसके बाद आधा दर्जन प्रखंडों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों में संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर दहशत का माहौल है।दूसरी तरफ बारिश की वजह से खेतों में लगी धान की फसल डूब चुकी है ।किसान लगातार हो रही बारिश से काफी परेशान है ।किसानों का कहना है की कर्ज लेकर धान की रोपाई की थी लेकिन इसी तरह बारिश होती रही थी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी ।
