विधान सभा मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा नेताओं पर किया लाठी चार्ज ,मची अफरा तफरी

SHARE:

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने डाक बंगला चौराहा के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर जमकर लाठियां चटकाई हैं। साथ ही मार्च को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा वाटर केनल, आंसू गैस के गोले छोड़े गए। भाजपा के नेताओ को डाक बंगला चौक के निकट से खदेड़ दिया गया है ।लाठी चार्ज मे कई कार्यकर्ताओ को चोटे आई है ।

मालूम हो की पुलिस ने महिलाओं को भी नही बख्शा और उनके ऊपर भी लाठी चार्ज किया गया ।लाठी चार्ज के बाद अफरा तफरी के माहौल उत्पन्न हो गया है ।नेताओ और कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा गांधी मैदान की ओर खदेड़ा जा रहा है ।पुलिस के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को रोकने की कोशिश की जा रही है ।लेकिन सम्राट चौधरी अन्य नेताओं के साथ आगे बढ़ते देखे गए । प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा बिहार सरकार के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

अपडेट :1:23

लाठीचार्ज के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मार्च का आयोजन किया गया है उसके बावजूद पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया जोकि निंदनीय है उन्होंने कहा कि सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है और इसका करारा जवाब दिया जाएगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई