राजस्थान :पाकिस्तान से आए 11 विस्थापित लोगो का शव मिला खेत में ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

पाकिस्तान से आए 11 लोगो की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है ।सभी मृतकों का शव खेत में मिला है ।जानकारी के मुताबिक सभी लोग भील समाज के थे और कुछ दिन पूर्व ही विस्थापित होकर पाकिस्तान से आए थे ।

घटना राजस्थान के जोधपुर जिले के देचू थाने के लोड़ता क्षेत्र की है । यह सभी लोग अचलावता गांव में खेती का काम करते थे.

सभी 11 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और इन लोगों की मौत कैसे हुई है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है ।

जानकारी के मुताबिक  मृतक 11 लोगों में 5 बच्चे और 6 वयस्क हैं.

वहीं इस मामले में थानाधिकारी राजू राम ने बताया कि इनमें सात महिला  है और चार पुरुष है. वहीं एक साथ इतने लोगों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है और लोगो में दहशत का माहौल है ।

राजस्थान :पाकिस्तान से आए 11 विस्थापित लोगो का शव मिला खेत में ,जांच में जुटी पुलिस