देश/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर भूमि पूजन को गौरव शाली क्षण बताते हुए कहा कि मेरी तीन पीढ़ियां राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही है, साथ ही कहा कि मंदिर भूमि पूजन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है कि उन्होंने 500 साल से चले आ रहे ,विवाद का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकाला और मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त किया ।
श्री योगी ने कहा कि उन हजारों लोगों की आत्मा को अब सुकून पहुंची है जिन्होंने मंदिर निर्माण हेतु अपने प्राणों कि आहुति दी लेकिन वो जहा भी है उन्हें आज सुकून मिला होगा ।सीएम ने अन्य दलों के नेताओं को भूमि पूजन में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि covid 19 बीमारी की वजह से सिर्फ 200 लोगो को ही बुलाया जा सका ।
वहीं प्रियंका गांधी द्वारा बार बार उन पर निशाना साधे जाने और श्री राम को सबका बताए जाने पर सीएम ने कहा कि राम के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश किसने की यह सभी जानते है और किस पार्टी के नेताओं ने कब क्या कहा यह भी किसी से छुपा हुआ नहीं है ।
सीएम ने कहा सुप्रीम कोर्ट में समय समय पर इनलोगो के द्वारा दायर याचिका सब कुछ जाहिर करती है ।सीएम ने मस्जिद को दिए पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण हेतु किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की बात कही और बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि ना मुझे कोई बुलाएगा ना में जाऊंगा