किशनगंज :जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

दो पक्षों में हुए विवाद के बाद विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा ।दरअसल पूरा मामला टाउन थाना क्षेत्र के चांदनी चौक का है । जहा एक विवादित जमीन पर रखे हुए दुकान के मलबे को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए ।बताया जाता है की जय कुमार साहा सालो से उक्त स्थान पर दुकान चलाते थे लेकिन बीते दिनों उनका दुकान टूट जाने के बाद दूसरे पक्ष रौनक सिंह के द्वारा जमीन पर दावा कर दिया गया ।

दुकान का मलबा सड़क पर रहने की वजह से आवगमन में लोगो को परेशानी हो रही थी ।जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा मलबे को हटाने की मांग नगर परिषद से की गई ।वही नगर परिषद और पुलिस की टीम आज मलबा हटाने पहुंची लेकिन जय कुमार साह इस बात पर अड़ गए की मलबे को विवादित जमीन पर ही रखा जाए इसी बात पर दोनो पक्षों के बीच शुरू हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गया। दोनो पक्षों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई ।

मौके पर मौजूद स्नेहा कुमारी ने बताया की उन लोगो के द्वारा कई सालो से यहां दुकान चलाया जा रहा था लेकिन अब जबरन दूसरे पक्ष के लोग कब्जा करना चाहते है उनकी मांग है की उन्हे जमीन पर कब्जा दिलवाया जाए।

जबकि दूसरे पक्ष रौनक सिंह का कहना है की उक्त जमीन उनकी है और नगर परिषद से फिलहाल उनका मुकदमा चल रहा है और आज जय साहा और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा चेयरमैन इंद्रदेव पासवान की मौजूदगी में मारपीट और धक्का मुक्की की गई ।वही मौके पर मौजूद एसआई शाहनवाज खान ने कहा की मामले की जांच की जा रही है और विधि व्यवस्था में जो भी व्यवधान उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।

किशनगंज :जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े ,जांच में जुटी पुलिस