सऊदी अरब में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत,मृतक के परिजनों से मिले जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम,मदद का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मंगलवार को बैसा प्रखंड अन्तर्गत चिल्हना गांव निवासी मरहूम नाजिश आलम के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की साथ ही हर संभव मदद का उन्होंने भरोसा दिया ।मालूम हो की नाजिश आलम की मौत सऊदी अरब में सड़क हादसे में बीते 29 जून को हो गई थी ।

श्री आलम ने बताया की मृतक के शरीर को लाने की कोशिश की जा रही है ।उन्होंने बताया की 6 माह पहले नौकरी की तलाश में नाजिश दम्माम गए थे और वहां एक पेट्रोल पंप में सेल्समैन का काम करते थे।अभी नाजिश आलम की डेड बॉडी Al Zahara General Hospital, दम्माम में रखा हुआ है।डेड बॉडी को उनके परिवार के इच्छा अनुसार घर लाने हेतु कागज़ तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान पूर्व प्रमुख परवेज़ आलम, पूर्व प्रमुख शमशाद आलम, मुखिया जकी अनवर, मुखिया प्रतिनिधि जहांगीर आलम, इन्जिनियर मिन्हाज आलम,, पूर्व मुखिया नौशाद आलम, जदयू जिला सचिव उजैर आलम,मास्टर लड्डन आज़ाद, गुड्डू, शादाब रब्बानी, फ़िरदौस,असलम आजाद,डा नाहिद,नसीम, मासूम, परिवार के लोग, रिश्तेदार सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। 

 सऊदी अरब में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत,मृतक के परिजनों से मिले जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम,मदद का दिया भरोसा