किशनगंज :महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत,रेलवे ट्रैक से मिला शव ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक महिला की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। ठाकुरगंज रेलवेस्टेशन के निकट पोल संख्या 57/0 – 1 के बीच महिला का क्षतविक्षत शव पाया गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 07508 डाउन सिलीगुड़ी राधिकापूर डीएमयू स्पेशल से कट कर उसकी मौत हो गई है।घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन भीड़ शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही।

हालांकि घटना के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर के आधार पर मृतका की पहचान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के अठियाबाड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय फातमा पति अंसार के रूप में की गई। मृतका के बच्चों ने भी शव की पहचान की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतका के ममेरे भाई मेराज आलम ने फातमा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी। मेराज का कहना था कि मृतका का पति अंसार मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। उसने अपने दो बेटियों और एक बेटे की अच्छी परवरिश के लिए परिवार को ठाकुरगंज में रखा था। लेकिन इस बीच भौरादह निवासी इजहार पिता सजाबुद्दीन ने फातमा को अपने प्रेमजाल में फांस लिया और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।

सोमवार शाम भी इजहार फातमा को लेकर घूमने निकला था। मृतका के बच्चों ने भी इसकी पुष्टि की है। लेकिन कुछ ही देर बाद उसे रेलवे लाइन पर मृत पाया गया। फातमा सिर धड़ से अलग हो गया था। लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान मौजूद नहीं थे। जिससे फातमा के हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। वहीं घटना के बाद से इजहार भी फरार बताया जा रहा है। बहरहाल मामला जो भी है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्वतः हो जाऐगा। लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज :महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत,रेलवे ट्रैक से मिला शव ,जांच में जुटी पुलिस