किशनगंज :मदरसा हिफजूल हेकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी में बैठक आयोजित,अध्यक्ष ने सचिव पर लगाए कई गंभीर आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा हिफजूल हेकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष जवादुल हक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मदरसा के बदहाल शिक्षा व्यवस्था,आमदनी और खर्च, मदरसा के विकास,मदरसा में मदरसा के सचिव के द्वारा फर्जी तरीके से शिक्षक की बहाली समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

इस दौरान मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष जवादुल हक ने मदरसा प्रबंध समिति के सचिव मुश्ताक अहमद पर कई आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीते 32 सालों से मुश्ताक अहमद मदरसा के सचिव बने हुए हैं।इस दौरान उन्होंने मदरसा के आमदनी और खर्च को पब्लिक के बीच सार्वजनिक नहीं किया। सचिव के द्वारा बगैर प्रबंध समिति को जानकारी दिए गुप्त रूप से मदरसा में शिक्षक पद पर बहाली कर दिया गया हैं।

बैठक में मदरसा प्रबंध समिति के सचिव मुश्ताक अहमद के नहीं पहुंचने पर अध्यक्ष जवादुल हक के द्वारा आगामी नौ जूलाई को फिर एक बैठक आयोजित करने की पेशकश की गई। इस बाबत मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष जवादुल हक ने कहा की इस मामले से जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज और बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना को अवगत कराया जाएगा।

इस संदर्भ में मदरसा प्रबंध समिति के सचिव मुश्ताक अहमद ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि मोयसर आलम, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नौशाद आलम पूर्व सरपंच अंसार आलम,हाजी मजहरुल हक, राहिल आलम, मुफ्ती जमील अख्तर, मौलाना साजिद आलम,फरीद आलम, मौलवी सज्जाद आलम, शकील अहमद, वार्ड सदस्य नियामत आलम,मोफीज आलम,मु कलीम,शाहजाद आलम,मु नन्हे,रफीक आलम,नसीम अख्तर,प्रवेज आलम,साकीर आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :मदरसा हिफजूल हेकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी में बैठक आयोजित,अध्यक्ष ने सचिव पर लगाए कई गंभीर आरोप