किशनगंज :पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,चर्चाओं का बाजार गर्म

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पारिवारिक विवाद में एक 52 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार दोपहर धरमगंज मझिया रोड वार्ड नंबर 28 निवासी महिला सुमित्रा देवी पति रामाशीष पासवान का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। हालांकि घटना का आभास होते ही परिवार जनों ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा। सुमित्रा की सांसें चलता देखकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने की चेष्टा की।

लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित करते ही रोते बिलखते परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को लेकर घर वापस लौट गए। घटना को लेकर लोग तरह तरह के अटकलें लगाने लगे और इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

किशनगंज :पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,चर्चाओं का बाजार गर्म